हाल-बदहाल हैं रांची की सड़कें
रांची की सड़कों जैसी बदहाल सड़कें मैंने देश के अन्य किसी शहर में नहीं देखी है. चाहे वे वाहन चालक हों या फिर पैदल यात्राी, यातायात नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहनों का चलना और फिर उससे दुर्घटना होना आम है. आये दिन अखबारों में सड़क दुर्घटना […]
रांची की सड़कों जैसी बदहाल सड़कें मैंने देश के अन्य किसी शहर में नहीं देखी है. चाहे वे वाहन चालक हों या फिर पैदल यात्राी, यातायात नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं.
सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहनों का चलना और फिर उससे दुर्घटना होना आम है. आये दिन अखबारों में सड़क दुर्घटना में हताहतों की खबरें आती हैं, लेकिन इससे प्रशासन और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है. सड़कों की जजर्र स्थिति और उस पर छोटे कारोबारियों के अतिक्रमण के बारे में सभी जानते हैं.
आते-जाते अफसर और सरकार में शामिल मंत्रियों की भी नजर पड़ती है. कई बार तो वे भी जाम में फंस कर कार्यक्रमों में देर से पहुंचते हैं. इसके बावजूद न तो प्रशासनिक अधिकारी और न सरकार में शामिल मंत्री और विधायक यातायात व्यवस्था में सुधार की कोशिश करते हैं.
किशन अग्रवाल, रांची