चलो, सरकार तो बन गयी न!

जनता न सही, पर सरकारविहीन नेता बहुत बेचैन थे. खैर, सरकार तो अब बन ही गयी. राष्ट्रपति शासन के दौरान सभी सत्ताच्युत नेता बेचारे बेसब्री से इंतजार में थे कि कब इस पीड़ादायी ‘सूखे’ का अंत हो. समय–समय पर उनकी छटपटाहट की भनक मीडिया देता रहता था. जाहिर है, एक ओर वे सत्ता सुख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 3:42 AM

जनता सही, पर सरकारविहीन नेता बहुत बेचैन थे. खैर, सरकार तो अब बन ही गयी. राष्ट्रपति शासन के दौरान सभी सत्ताच्युत नेता बेचारे बेसब्री से इंतजार में थे कि कब इस पीड़ादायी सूखेका अंत हो. समयसमय पर उनकी छटपटाहट की भनक मीडिया देता रहता था. जाहिर है, एक ओर वे सत्ता सुख से मारे गये थे, कमाईधमाई ठप पड़ी थी, तो दूसरी ओर उनके लिए सबसे बड़ा दर्द यह था कि जनसेवासे उन्हें वंचित होना पड़ रहा था. मुश्किल से बनी गंठबंधन की पिछली सरकार गिर गयी. बीच में ही भाग्य ने उन्हें धोखा दिया. लेकिन प्रयास फिर भी जारी थे.

रांची से लेकर दिल्ली तक लगातार परेड जारी थी. सरकार बनाने का रोचकमनोरंजक खेल शुरू हो चुका था. जुगाड़तिकड़म, इस्तीफा, मानमनौव्वल, जोड़तोड़ और संभवत: छिप कर खरीदफरोख्त का भी हाइवोल्टेज ड्रामा, जैसा कि होता आया है. लेकिन सवाल यह है कि क्या हो जायेगा सरकार बन जाने से? 12 सालों में कितनी सरकारें आयींगयीं, याद नहीं. सारी लकीर की फकीर ही साबित हुईं. इस सरकार में नया क्या है? ।। प्रो लखन कु मिश्र ।।

(टाटीसिलवे, रांची)

Next Article

Exit mobile version