शहर में खटालों से बढ़ रही परेशानी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आम जनता की बढ़-चढ़ कर भागीदारी निश्चित रूप से देश को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का नया रूप देने का एक सफल प्रयास है. झारखंड में भी नये सीएम के आगमन पर नयी आशाओं और उम्मीदरों की किरण फूटने लगी है. राज्यके […]
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आम जनता की बढ़-चढ़ कर भागीदारी निश्चित रूप से देश को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का नया रूप देने का एक सफल प्रयास है.
झारखंड में भी नये सीएम के आगमन पर नयी आशाओं और उम्मीदरों की किरण फूटने लगी है. राज्यके सभी शहरों और खास तौर पर रांची के निवासियां को भी नयी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं. इस अभियान के मद्देनजर मैं शहर में जगह-जगह स्थित खटालों की तरफ सीएम का ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं.
गलियों-मोहल्लों के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर खटाल के कारण गंदगी फैलती है और आए दिन लोगों को परेशनी होती है. राहगीरों को गायों और भैंसों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम झारखंड के मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करना चाहती हूं कि वे इस ओर ध्यान दें.
माला सिंह, रांची