लो मिल गया ‘आप’ को पूर्ण बहुमत
मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के लिए मंगलदायी सिद्ध हुआ. दिल्ली की जनता ने उन्हें 70 में से 67 सीट देकर दिल्ली की सत्ता पूरे पांच साल के लिए सौंप दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें बहुमत नहीं मिला था, तो उन्हें 49 दिन में ही कुर्सी का त्याग कर दिया […]
मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के लिए मंगलदायी सिद्ध हुआ. दिल्ली की जनता ने उन्हें 70 में से 67 सीट देकर दिल्ली की सत्ता पूरे पांच साल के लिए सौंप दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें बहुमत नहीं मिला था, तो उन्हें 49 दिन में ही कुर्सी का त्याग कर दिया था. कारण बहुमत नहीं मिलना था. अब दिल्ली की जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत देकर पांच साल के लिए कांग्रेस और भाजपामुक्त शासन की बागडोर उनके हाथों में सौंपी है.
इस चुनाव में कांग्रेस का क्या हाल हुआ यह कहना उचित नहीं, लेकिन भाजपा के सारे दिग्गज भी धराशायी हो गये. चाहे वह किरण बेदी हों या फिर दलबदलू विनोद कुमार बिन्नी या जगदीश मुखी, सब के सब हार गये. ‘आप’ की यह जीत जनता की इच्छा को दर्शाती है कि आखिर वह चाहती क्या है. अब अरविंद केजरीवाल की हीला हवाली नहीं चलेगी.
सतीश के सिंह, रांची