स्वच्छता के लिए सबकी पहल जरूरी
मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से रांची नगर निगम का ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं. शहर में जिस रफ्तार से सफाई अभियान चलाने का दिखावा किया जा रहा है, उससे दोगुनी से भी ज्यादा रफ्तार से कचरे का अंबार लगता हुआ दिखायी दे रहा है. मीडिया में आये दिन नगर निगम द्वारा सफाई अभियान […]
मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से रांची नगर निगम का ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं. शहर में जिस रफ्तार से सफाई अभियान चलाने का दिखावा किया जा रहा है, उससे दोगुनी से भी ज्यादा रफ्तार से कचरे का अंबार लगता हुआ दिखायी दे रहा है.
मीडिया में आये दिन नगर निगम द्वारा सफाई अभियान को लेकर बहुत कुछ करने की बात सामने आती है, लेकिन यह भी देश की महंगाई की तरह सिर्फ कागजी आंकड़ा ही प्रतीत होता है. दुखद यह है कि जितने चालाक नगर निगम के अफसर हैं, उससे कहीं अधिक शहर के निवासी है.
सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने के लिए कूड़ेदान रखे गये हैं, लेकिन लोग उसमें कचरा डालने के बजाय सड़क पर बिखेर देते हैं. झारखंड की राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए दोनों ओर से आवश्यक पहले किये जाने की जरूरत है.
प्रतिमा कुमारी, रांची