उम्मीदों के अनुरूप दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लोकसभा चुनाव के नौ महीने के अंदर ही प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करना कम मुश्किल काम नहीं था.
सभी राजनीतिक कयासों और अटकलों को दूर करते हुए आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि जमीन से जुड़े जननायकों की आज भी देश में उतनी ही कद्र है. इस चुनाव में एक्जिट पोल की विश्वसनीयता भी बढ़ी है.
हालांकि, आम चुनाव के बाद कुछ राजनीतिक विेषक यह मानने लगे थे कि अब आप का वजूद ही समाप्त हो जायेगा. इन सभी विकट परिस्थितियों में इस पार्टी ने हार नहीं मानी और उसने दिल्ली से राजनीति का एक नया इतिहास लिखने का काम किया है. आज जो लोग उसके धुर विरोधी माने जाते थे, इस जीत के बाद उसके समर्थक हो गये हैं.
कोणार्क रतन, ई-मेल से