एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल..
कितने दुख की बात है कि महान इनसान और बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ खलनायकों में से एक, प्राण साहब के निधन और अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के कुछेक कलाकार, जैसे कि अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, गुलजार, राज बब्बर, रजा मुराद, शक्ति कपूर, करण जौहर जैसे कलाकारों ने ही शिरकत की. बेहद अफसोस की बात है कि […]
कितने दुख की बात है कि महान इनसान और बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ खलनायकों में से एक, प्राण साहब के निधन और अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के कुछेक कलाकार, जैसे कि अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, गुलजार, राज बब्बर, रजा मुराद, शक्ति कपूर, करण जौहर जैसे कलाकारों ने ही शिरकत की.
बेहद अफसोस की बात है कि सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर, दीपिका जैसे कलाकारों ने बॉलीवुड के लिए दुख की इस घड़ी में शरीक होना जरूरी नहीं समझा. इस पर रजा मुराद ने ठीक ही कहा कि अगर यह किसी फिल्म की प्रीमियर या सक्सेस पार्टी होती, किसी सितारे की शादी या कोई अवार्ड फंक्शन होता तो ये सितारे जरूर आते. क्योंकि यहां ग्लैमर की चकाचौंध रहती.
यह कितना दुखद है कि जिन सितारों को हम फिल्मों में हीरो के रूप में देखते हैं, वे समय आने पर कितने मतलबी हो जाते हैं. आज युवाओं के आदर्श बन बैठे ये कलाकार नयी पीढ़ी को कैसा संदेश दे रहे हैं? अगर ये बड़े–बुजुर्गों को सम्मान नहीं देंगे तो आनेवाले दिनों में इनके साथ भी ऐसा ही होगा, वक्त बड़ा बेरहम होता है.
।। आनंद प्रकाश ।।
(चौपारण)