तेजाब कांड के दोषियों को मिले उम्रकैद
हमारे देश में आये दिन तेजाब की घटनाएं घटित हो रही हैं. कुछ मनचले और बिगड़ैल लड़के जबरन किसी लड़की से प्यार का इजहार कराना चाहते हैं. लड़कियों द्वारा इसे स्वीकार न किये जाने पर वे उन पर तेजाब डाल कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं. गनीमत है कि इस तरह के मनचलों की […]
हमारे देश में आये दिन तेजाब की घटनाएं घटित हो रही हैं. कुछ मनचले और बिगड़ैल लड़के जबरन किसी लड़की से प्यार का इजहार कराना चाहते हैं. लड़कियों द्वारा इसे स्वीकार न किये जाने पर वे उन पर तेजाब डाल कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं. गनीमत है कि इस तरह के मनचलों की शिकार हुई लड़कियों की जान बच जाती है.
लेकिन इसके बाद उनके जीवन में जो नारकीय स्थिति पैदा होती है, वह न तो उन्हें जीने देती है और न ही वे मरने के लिए स्वच्छंद रह पाती हैं. ये घटनाएं हमारे समाज के लिए घातक तो हैं ही, यह मानवता के लिए भी खतरनाक है. कई बार साक्ष्य में अभाव में घटना को अंजाम देनेवाले अदालत से बरी कर दिये जाते हैं और कई को बस मामूली सजा मिलती है, लेकिन क्या यह सजा उनके लिए काफी है. उन्हें तो उम्रकैद की सजा मिले तो भी कम है.
ममता कुमारी, गुमला