नित नयी बुलंदियों को छुए टीम इंडिया

इस देश का बच्‍चा-बच्चा क्रिकेट से परिचित है. लोगों की दीवानगी देख कभी-कभी ऐसा लगता है कि इस खेल का जन्म भारत में ही हुआ था. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, लेकिन लोगों की दीवानगी क्रिकेट के प्रति अधिक है. वर्ल्ड कप में ही नहीं, अन्य श्रृंखलाओं में भी जिस दिन भारत का मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:21 AM
इस देश का बच्‍चा-बच्चा क्रिकेट से परिचित है. लोगों की दीवानगी देख कभी-कभी ऐसा लगता है कि इस खेल का जन्म भारत में ही हुआ था. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, लेकिन लोगों की दीवानगी क्रिकेट के प्रति अधिक है. वर्ल्ड कप में ही नहीं, अन्य श्रृंखलाओं में भी जिस दिन भारत का मैच होता है, लोग भूख-प्यास भूल कर टीवी के आगे बैठ जाते हैं.
जिसके पास ये सुविधा नहीं है, वह मोबाइल अथवा रेडियो से चिपक जाता है. लोगों की दीवानगी को देखते हुए भारत के क्रिकेटर भी उन्हें खुश रखने की भरपूर प्रयास करते हैं. अभी वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने जिस तरह दो जीत हासिल की हैं, वह अविस्मरणीय है. इस टूर्नामेंट से पहले ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड कप में भारत टिक नहीं पायेगा, लेकिन अब उम्मीद जगी है. हम यही कहेंगे कि भारत की टीम नित नयी बुलंदियों को छुए.
अनिकेत सौरव, हंसडीहा

Next Article

Exit mobile version