परीक्षार्थियों को नाहक न करें परेशान
पुलिसवाले परीक्षा के लिए जा रहे ऑटो, वैन को परेशान न करें. यदि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना लगा कर जल्द ही गंतव्य की ओर रवाना कर दें. इससे बच्चों को बहुत घबराहट होती है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का अभियान यदि […]
पुलिसवाले परीक्षा के लिए जा रहे ऑटो, वैन को परेशान न करें. यदि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना लगा कर जल्द ही गंतव्य की ओर रवाना कर दें. इससे बच्चों को बहुत घबराहट होती है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का अभियान यदि पुलिस प्रशासन परीक्षा के दिनों के बाद चलाये, तो यह राज्य के होनहारों के लिए बेहतर होगा.
वहीं, वैसे अभिभावकों और वाहन चालकों से भी अनुरोध है कि वे जब कभी भी वाहन लेकर सड़कों पर निकलें, तो पूरे दस्तावेज साथ में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें, ताकि बच्चों को नाहक ही पुलिस अभियान में फंस कर नुकसान न उठाना पड़े. ऑटो चालक क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को अपने वाहनों में बिठायें तथा बच्चों को समय पर गंतव्य तक पहुंचायें.
पालूराम हेंब्रम, जमशेदपुर