प्रधानमंत्री जी! गरीबों का हाल समझें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तहत हर गरीब का बैंक में खाता खुलवाने का अभियान पूरे देश में चलवाया. इसमें दुर्घटना बीमा को भी शामिल किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री महोदय को यह भी सोचना चाहिए कि यदि कोई अपनी मेहनत का एक रुपया इसमें रखना चाहे, तो क्या रख पायेगा. देश में महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 4:56 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तहत हर गरीब का बैंक में खाता खुलवाने का अभियान पूरे देश में चलवाया. इसमें दुर्घटना बीमा को भी शामिल किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री महोदय को यह भी सोचना चाहिए कि यदि कोई अपनी मेहनत का एक रुपया इसमें रखना चाहे, तो क्या रख पायेगा.
देश में महंगाई इतनी अधिक है कि लोगों को खाने के पैसे जुट ही नहीं पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में खातों में पैसा जमा करना कहां से संभव होगा. खास कर वैसे लोगों के लिए तो बचत करना मुश्किल ही साबित होगा, जो खेती से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं या फिर कम तनख्वाह पर नौकरी कर रहे हैं. इस बात पर प्रधानमंत्री ने गौर ही नहीं किया है. देश की सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दाम तो कम नहीं किये, ऊपर से बचत की बात की जा रही है. आखिर गरीब आदमी कहां से बचत कर पायेगा?
अमित कुमार शर्मा, नवाडीह, बोकारो

Next Article

Exit mobile version