एससी/एसटी को मिले 50 % आरक्षण
मैं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान प्रभात खबर के माध्यम से आकृष्ट करना चाहता हूं कि आपके पड़ोसी राज्य बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. वहीं, झारखंड में इस परीक्षा में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया. […]
मैं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान प्रभात खबर के माध्यम से आकृष्ट करना चाहता हूं कि आपके पड़ोसी राज्य बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. वहीं, झारखंड में इस परीक्षा में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया.
यह हमारी समझ से परे है. हमारी आपसे मांग है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की जाये. पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीताश्री उरांव ने आश्वासन दिया था कि राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के लिए 50 आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी. आपसे अनुरोध है कि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करके राज्य के हजारों अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने की कृपा करें.
महेंद्र राम, हुसैनाबाद, पलामू