बिहार तथा झारखंड में बीटेट एवं जेटेट की परीक्षा का परिणाम आ चुका है और नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में झारखंड के अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु फार्म भरने से यह कह कर वंचित किया जा रहा है कि आप बिहारी नही हैं, अत: आपका आवेदन स्वीकृत नहीं होगा. वजह पूछने पर बताया जा रहा है कि आप झारखंडी हो, अत: आपका फार्म अमान्य है.
दूसरी ओर जेटेट में हम बिहारी भाइयों को भी शामिल करने पर आमादा हैं, आखिर क्यों? हमारी सरकार गंठबंधन की सरकार है जो झारखंडियों को उनका अधिकार दिलाना तो चाहती है, पर बिहार पक्षधर नेता एवं मंत्रियों के कारण मजबूर जान पड़ती है. ऐसे में हम झारखंडी अभ्यर्थियों को आगे आना होगा और अपनी एवं अपनी सरकार की आवाज को बुलंद करना होगा.
आखिर कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे, और कब तक सरकार को कोसते रहेंगें. तमाम झारखंडी अभ्यर्थियों एवं राज्य सरकार से अपील है कि एकजुट होकर राज्य को विकास पथ पर लाने में अपनी सहभागिता निर्धारित करें. याद रखें आप खुद की मदद कर रहे हैं.
।। राकेश कुमार ।।
(हजारीबाग)