आजकल हमारे देश के अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए नेता हर प्रकार के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. चाहे इससे देश की एकता-अखंडता पर ही खतरा क्यों न मंडराना शुरू कर दे. सुब्रमण्यम स्वामी जैसे दिग्गज भाजपा नेता द्वारा दिये गये बयान से ऐसा लगता है कि वे किस प्रकार किसी की धार्मिक आस्था पर कुठाराघात करना चाहते हैं.
आखिर इस प्रकार के बयानबाजी से वे क्या साबित करना चाहते हैं. सऊदी अरब और भारत के संविधान में काफी विषमता है. हमारे देश भारत का संविधान सभी धर्म समभाव और आपसी सहिष्णुता का प्रतीक है. यहां सभी धर्म और समुदाय के लोग अमन-चैन व भाईचारे के साथ निवास करते हैं. सबका अपने-अपने धर्मो में अस्था है. सुब्रमण्यम स्वामी जैसे वरीय नेता द्वारा ऐसी अनर्गल बातें करना अच्छा नहीं लगता.
भास्कर, जमशेदपुर