बाल मनोविज्ञान को समङों अभिभावक
आज टेलीविजन के प्रति बच्चों का लगाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए यह अभिभावकों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को सकारात्मक प्रभाव डालनेवाले कार्यक्रम देखने को प्रेरित करें. दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शारीरिक प्रशिक्षण सहित कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं, जो बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर […]
आज टेलीविजन के प्रति बच्चों का लगाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए यह अभिभावकों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को सकारात्मक प्रभाव डालनेवाले कार्यक्रम देखने को प्रेरित करें. दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शारीरिक प्रशिक्षण सहित कई ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं, जो बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बना सकते हैं.
बालचित्र, कहानियां, बच्चों के सामाजिक व भावनात्मक विकास में सहायक होते हैं. विज्ञान से जुड़े टीवी चैनल मानव जीवन के प्रकृति से संबंधों को समझाने में सहायक होते हैं. बच्चों का व्यक्तित्व अपने आसपास के वातावरण से काफी प्रभावित होता है. अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के मनोविज्ञान को समझ कर उन्हें टीवी के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की ओर मोड़ने का प्रयास करें.
अनिरुद्ध पाठक, मैथन