लूटतंत्र का हिस्सा न बनें मंत्रीगण

झारखंड की नयी सरकार के मंत्री सरयू राय ने सरकारी सुविधा नहीं लेकर सराहनीय कार्य किया है. वे बधाई और साधुवाद के पात्र हैं. झारखंड के राजनीतिक इतिहास में राय साहब पहले नेता हैं, जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया है. उनकी कार्यप्रणाली और इच्छाशक्ति से ऐसा आभास होता है कि राज्य के अन्य मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:30 AM
झारखंड की नयी सरकार के मंत्री सरयू राय ने सरकारी सुविधा नहीं लेकर सराहनीय कार्य किया है. वे बधाई और साधुवाद के पात्र हैं. झारखंड के राजनीतिक इतिहास में राय साहब पहले नेता हैं, जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया है. उनकी कार्यप्रणाली और इच्छाशक्ति से ऐसा आभास होता है कि राज्य के अन्य मंत्री भी उनकी ही राह पर चलने का प्रयास करेंगे.
यदि वे ऐसा करते हैं, तो राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नाहक ही बर्बाद होने से बच जायेगा और वह पैसा विकास कार्यो पर होगा. झारखंड के निर्माण में यदि सरयू राय का योगदान है, तो जो उनकी राह पर चलेंगे, उनका नाम पर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. हालांकि अभी तक यहां जितने भी मंत्री बने हैं, उन्होंने राज्य की संपदा को लूटने का ही काम किया है. मंत्री लूटतंत्र का हिस्सा बनने से बचें, तो बेहतर.
अनिमेष सिन्हा, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version