इन अभ्यर्थियों के साथ भी न्याय हो
जैक द्वारा पिछले पांच वर्षो से लंबित झारखंड अपग्रेडड हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 18 मार्च को जारी कर दिया गया, जिसमें कुल 1,859 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. रिजल्ट में ऐसे 221 लोगों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी, जिन्हें पूर्व में सफल घोषित किया गया था. जैक द्वारा 25 अक्तूबर […]
जैक द्वारा पिछले पांच वर्षो से लंबित झारखंड अपग्रेडड हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 18 मार्च को जारी कर दिया गया, जिसमें कुल 1,859 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. रिजल्ट में ऐसे 221 लोगों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी, जिन्हें पूर्व में सफल घोषित किया गया था.
जैक द्वारा 25 अक्तूबर को पहली बार परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए कुल 1735 लोगों को सफल घोषित किया गया था. बाद में जैक द्वारा कहा गया कि रिजल्ट प्रकाशन में कुछ गलतियां रह गयी है. अत: सुधार के बाद फिर से रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जायेगा. प्रथम बार जारी रिजल्ट में 221 लोगों के परिणाम को बीएड सर्टिफिकेट जमा न करने के कारण पेंडिंग रखा गया था. सर्टिफिकेट जमा करवाने जैक पहुंचने पर समय बीत जाने की बात बतायी गयी. सरकार इनके साथ भी न्याय करे.
ज्योति कुमारी, रांची