20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक सुधार के लिए कदम भी उठायें

भारत में जहां लोग अदालतों को इंसाफ का मंदिर मानते हैं, वहीं उनमें यह धारणा भी है कि कचहरी का चक्कर बहुत बुरा है. न्यायपालिका को शक्तिशाली और दोषमुक्त बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान इसी धारणा की अभिव्यक्ति है. न्यायाधीशों एवं मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में उन्होंने सही ही रेखांकित किया कि विधायिका […]

भारत में जहां लोग अदालतों को इंसाफ का मंदिर मानते हैं, वहीं उनमें यह धारणा भी है कि कचहरी का चक्कर बहुत बुरा है. न्यायपालिका को शक्तिशाली और दोषमुक्त बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान इसी धारणा की अभिव्यक्ति है. न्यायाधीशों एवं मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में उन्होंने सही ही रेखांकित किया कि विधायिका कानून बनाती चली जाती है, उनकी व्याख्या करने व उनके आधार पर निर्णय सुनाने में न्यायालयों को बरसों लग जाते हैं.

ऐसे में बेमानी हो चुके कानूनों को खत्म करने की उनकी पहल सराहनीय है. लेकिन, हमारी न्याय प्रणाली की खामियां कानूनों की भरमार और पेचीदगियों तक ही सीमित नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने इसमें बेहतरी की जरूरत तो बतायी, पर इसके लिए अपनी सरकार द्वारा उठाये कदमों का कोई ब्योरा नहीं रख सके. देश में अभी जजों की संख्या करीब 19 हजार है, जिनमें 18 हजार निचली अदालतों में कार्यरत हैं. सम्मेलन में प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने बताया कि हर 61,865 भारतीय पर एक जज है. प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश, दोनों ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि न्यायपालिका में बेहतरीन प्रतिभाएं कम आ रही हैं.

दूसरी ओर देश की अदालतों में तीन करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं. 2040 तक यह संख्या 15 करोड़ हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट में ही एक दिसंबर, 2014 तक 64,919 मामले लंबित थे. निचली अदालतों में ढाई करोड़ से अधिक और उच्च न्यायालयों में 44 लाख से अधिक मामलों पर सुनवाई चल रही है. 25 फीसदी से अधिक ऐसे मामले पांच सालों से ज्यादा से लंबित है. ढांचागत खामियों के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन की सुस्ती के कारण भी अदालतें समय पर सही फैसला नहीं कर पाती हैं. पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ अदालतों में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आते रहे हैं. कुल मिलाकर न्याय में देरी सहित न्याय व्यवस्था की विभिन्न खामियों का सबसे बुरा असर गरीबों और निम्न मध्य वर्ग पर पड़ता है, फिर भी न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा कायम पर है. यह पुरानी कहावत है कि न्याय में देरी न्याय देने से इनकार के समान है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार न्यायपालिका और अन्य संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर देश में व्यापक न्यायिक सुधार के लिए समुचित कदम उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें