मनोहरपुर को अनुमंडल बनाया जाये
प्रसिद्ध सारंडा वन क्षेत्र कुछ सुधार के बावजूद आज भी नक्सलियों का प्रधान गढ़ बना हुआ है. नया आनंदपुर थाना क्षेत्र भी असुरक्षित है. इस वन क्षेत्र में प्रशासन का नियंत्रण एवं व्यवस्था कायम करने के लिए मनोहरपुर का विशेष महत्व है. सारंडा क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए यही मुख्य केंद्र है. फिर […]
प्रसिद्ध सारंडा वन क्षेत्र कुछ सुधार के बावजूद आज भी नक्सलियों का प्रधान गढ़ बना हुआ है. नया आनंदपुर थाना क्षेत्र भी असुरक्षित है. इस वन क्षेत्र में प्रशासन का नियंत्रण एवं व्यवस्था कायम करने के लिए मनोहरपुर का विशेष महत्व है. सारंडा क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए यही मुख्य केंद्र है.
फिर भी पिछली सरकारों द्वारा मनोहरपुर को अनुमंडल मुख्यालय बनाने की आवश्यकता नहीं समझी गयी. स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की निष्क्रियता भी सर्वविदित है. अत: वर्तमान रघुवर दास सरकार द्वारा इस दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई अपेक्षित है. साथ ही, सरकार से यह भी आग्रह है कि इस क्षेत्र की वन संपदा को संरक्षित और सुरक्षित करने की दिशा में भी ठोस और कारगर कदम उठाये जाएं. वन संपदा और मनुष्यों की रक्षा के आधार पर विकास संभव है.
आनंद कुमार, मनोहरपुर