नक्सलवाद का डूबता साम्राज्य

यह भयावह सत्य है कि नक्सलवाद बड़ी समस्या है, जिसके कारण नक्सल प्रभावित राज्यों की विकास दर निम्न है. इन राज्यों में प्राकृतिक संसाधनों का इतना भंडार है कि अगर इनका उपयोग हुआ तो इन राज्यों की ही नहीं, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति की गाड़ी भी सरपट दौड़ने लगेगी. हमें शुक्रिया अदा करना होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 3:04 AM
यह भयावह सत्य है कि नक्सलवाद बड़ी समस्या है, जिसके कारण नक्सल प्रभावित राज्यों की विकास दर निम्न है. इन राज्यों में प्राकृतिक संसाधनों का इतना भंडार है कि अगर इनका उपयोग हुआ तो इन राज्यों की ही नहीं, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति की गाड़ी भी सरपट दौड़ने लगेगी.
हमें शुक्रिया अदा करना होगा नक्सल प्रभावित राज्यों में अपनी ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों का, जिनके कारण नक्सलवाद की कमर टूटने लगी है. पिछले दिनों अकेले झारखंड में ही सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान में कई बड़े नक्सली कमांडर या तो मारे गये या आत्मसमर्पण कराये गये हैं. यही नहीं, सुरक्षा बल अन्य स्तर से भी नक्सलवाद का सफाया करने में लगे हुए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य व जन-जागृति अभियान से भी नक्सलवाद को सुरक्षा बलों ने खत्म करने में सफलता पायी है. बधाई!
बलजीत सिंह, गुमला

Next Article

Exit mobile version