अंपायरों को सुरक्षा के लिए हेलमेट दें

वह समय अब दूर नहीं, जब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दोनों अंपायरों को हेलमेट पहनना पड़ेगा. अक्सर यह देखा गया है कि लेग स्क्वायर अंपायर बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहार से कई बार बस बाल-बाल ही बचे हैं. यदि ऐन वक्त पर अंपायर हटते, बचते या गिरते नहीं, तो निश्चित रूप से उनकी जान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 5:28 AM
वह समय अब दूर नहीं, जब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दोनों अंपायरों को हेलमेट पहनना पड़ेगा. अक्सर यह देखा गया है कि लेग स्क्वायर अंपायर बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहार से कई बार बस बाल-बाल ही बचे हैं. यदि ऐन वक्त पर अंपायर हटते, बचते या गिरते नहीं, तो निश्चित रूप से उनकी जान को खतरा हो सकता था.
क्रिकेट का इतिहास इस बात का गवाह है कि खेल के दौरान मैदान में गेंद की चोट से खिलाड़ियों, अंपायरों आदि को जान से हाथ धोना पड़ा है. सबसे अहम बात यह है कि जब खुद की सुरक्षा के लिए एक खिलाड़ी ऊपर से नीचे तक कवच पहन कर बल्लेबाजी करने उतरता है, तो आखिर अंपायरों को सुरक्षात्मक किट क्यों नहीं प्रदान की जाती? आइसीसी को कम से कम उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट तो उपलब्ध कराना ही चाहिए, ताकि उनकी जान बचायी जा सके.
किशन अग्रवाल, रांची

Next Article

Exit mobile version