जारी है प्रोन्नति व स्थानांतरण का खेल

मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि सूबे में सत्ता का परिवर्तन होने और भ्रष्टाचार मिटाने के दावों के बावजूद यहां के विभिन्न विभागों में रिश्वत लेकर प्रोन्नति और स्थानांतरण का खेल धड़ल्ले से जारी है. सरकारी अधिकारी मलाईदार क्षेत्र में और मलाईदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:35 AM
मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि सूबे में सत्ता का परिवर्तन होने और भ्रष्टाचार मिटाने के दावों के बावजूद यहां के विभिन्न विभागों में रिश्वत लेकर प्रोन्नति और स्थानांतरण का खेल धड़ल्ले से जारी है.
सरकारी अधिकारी मलाईदार क्षेत्र में और मलाईदार पदों पर तबादले तथा उच्च पदों पर प्रोन्नति के लिए अपने आला अधिकारियों को भारी रकम भेंट स्वरूप चढ़ा रहे हैं. नतीजतन, वैसे कर्मचारी जो उच्च पद पर जाने की योग्यता रखते हैं, वे भ्रष्टाचार के दलदल में फंस कर निम्न पदों पर कार्य करने को मजबूर हैं.
बात यहीं समाप्त नहीं हो जाती है. भ्रष्टाचार के इस खेल के कारण विभन्न क्षेत्रों में विकास कार्य भी बाधित हो रहा है, जिससे उस क्षेत्र की आम जनता की परेशानियों में इजाफा ही हो रहा है.
पंकज कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version