ईंधन बचाने के लिए साइकिल चलायें
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से ईंधन की बचत और पर्यावरण सुरक्षा के लिए साइकिल की सवारी करने की अपील की. उनकी यह अपील सराहनीय है. आज दुनिया धरती की बढ़ती गरमी और कार्बनिक गैसों के उत्सजर्न से भलीभांति परिचित है. कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखा, कहीं बाढ़ तो कहीं भूकंप, […]
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से ईंधन की बचत और पर्यावरण सुरक्षा के लिए साइकिल की सवारी करने की अपील की. उनकी यह अपील सराहनीय है. आज दुनिया धरती की बढ़ती गरमी और कार्बनिक गैसों के उत्सजर्न से भलीभांति परिचित है.
कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखा, कहीं बाढ़ तो कहीं भूकंप, कहीं बीमारियां तो कहीं प्राकृतिक असंतुलन देखने को मिल रहा है. यह बढ़ते उत्सजर्न का नतीजा है. साइकिल की सवारी हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के साथ ही यातायात व्यवस्था और वातावरण को भी संतुलित रखती है. ईंधन की बचत से हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी. निजी वाहनों का कम से कम प्रयोग हमें प्रगति की ओर आगे बढ़ायेगा. रोजाना नहीं, तो कम से कम सप्ताह में एक दिन तो साइकिल चला ही सकते हैं.
चंद्रशेखर कुमार, खलारी, रांची