गरमी में पहले हो पेयजल की व्यवस्था
आये दिन सरकार वादों की झड़ी लगा देती है, पर उसका ध्यान बुनियादी समस्याओं की ओर नहीं जा रहा है. गरमी के मौसम में पूरे झारखंड में पानी की समस्या विकराल हो जाती है. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, मगर कोई इसकी आपूर्ति सुलभ नहीं करना चाहता. इस समय सरकार और कुछ करे […]
आये दिन सरकार वादों की झड़ी लगा देती है, पर उसका ध्यान बुनियादी समस्याओं की ओर नहीं जा रहा है. गरमी के मौसम में पूरे झारखंड में पानी की समस्या विकराल हो जाती है. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, मगर कोई इसकी आपूर्ति सुलभ नहीं करना चाहता.
इस समय सरकार और कुछ करे या न करे, लेकिन उसे पानी की बुनियादी समस्याओं का हल निकालना ही चाहिए. सभी कामों को छोड़ कर पहले वह राज्य की जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था करे. इतना ही नहीं, राज्य में पानी के अलावा बिजली की समस्या भी चरम पर पहुंच जाती है.
किसी क्षेत्र में बिजली आती ही नहीं है और कहीं आती भी है, तो पूरे 24 घंटों में सिर्फ दो ही घंटे. इसलिए हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि वह पेयजल और बिजली की समस्या को दूर करने की दिशा में ठोस पहल करे.
पालूराम हेंब्रम, सलगाझारी