सूचना तकनीक का पूरा इस्तेमाल हो

बात-बात पर झारखंड के नेता और नौकरशाह सूचना तकनीक के उपयोग पर जोर दे रहे हैं. बेशक, कई विभागों में इसका प्रयोग भी हो रहा है और लोगों की कार्यकुशलता पर भी किसी को शक नहीं है, लेकिन जब प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की बात आती है, सारी सूचना तकनीक और कार्यकुशलता पता नहीं कहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 5:43 AM
बात-बात पर झारखंड के नेता और नौकरशाह सूचना तकनीक के उपयोग पर जोर दे रहे हैं. बेशक, कई विभागों में इसका प्रयोग भी हो रहा है और लोगों की कार्यकुशलता पर भी किसी को शक नहीं है, लेकिन जब प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की बात आती है, सारी सूचना तकनीक और कार्यकुशलता पता नहीं कहां चली जाती है.
शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान एक-एक अभ्यर्थी को कई स्थानों पर सेवा देने का पत्र मिल गया, लेकिन ज्यादातर अभ्यर्थी आज भी नियुक्ति पत्र मिलने की बाट जोह रहे हैं.
नतीजतन, शिक्षक नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद राज्य के स्कूलों में शिक्षकों का पद अब भी रिक्त है. उनकी कमी के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. सरकार को चाहिए कि वह इसमें भी आधुनिक तकनीक का उपयोग करे.
बाबू चंद साव, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version