अब भी लोगों को है अच्छे दिनों की आस
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने जन्मदिन को झारखंड के लोगों के नाम समर्पित किया. एक तरफ गोहत्या व गोमांस के व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.दूसरी तरफ वह काम किया कि झारखंड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं होगा, बल्कि आनेवाले समय में फाजिल बिजली उत्पादन होने के कारण अन्य राज्यों को आपूर्ति भी […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने जन्मदिन को झारखंड के लोगों के नाम समर्पित किया. एक तरफ गोहत्या व गोमांस के व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया.दूसरी तरफ वह काम किया कि झारखंड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं होगा, बल्कि आनेवाले समय में फाजिल बिजली उत्पादन होने के कारण अन्य राज्यों को आपूर्ति भी कर सकेगा.
अगर ऐसा होता है, तो वास्तव में यहां के लोगों को अगले तीन सालों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी. वह भी 2.73 रुपये प्रति इकाई की दर से. यह अपने आप में एक उपलब्धि होगी तथा इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं.
हम सब कामना करते हैं कि ऐसा संभव हो जाये, ताकि मुख्यमंत्री का जन्मदिन आनेवाले समय में धूमधाम से राज्य के लोग मनायें. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यो से झारखंड के लोगों के अच्छे दिन ला देंगे.
डॉ भुवन मोहन, रांची