धीमी गति में सजा, तेज गति से जमानत

06 मई, दिन-बुधवार, ज्यों-ज्यों दिन का तापमान चढ़ रहा था, पूरा देश बैसाख की गरमी से झुलस रहा था. लेकिन उस दिन उमस और गरमी सबसे ज्यादा परेशान उस हस्ती को कर रही थी, जो कई सालों से भारतवासियों के दिलों पर राज कर रहा था. 13 साल पहले ‘हिट एंड रन’ मामले में बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 AM
06 मई, दिन-बुधवार, ज्यों-ज्यों दिन का तापमान चढ़ रहा था, पूरा देश बैसाख की गरमी से झुलस रहा था. लेकिन उस दिन उमस और गरमी सबसे ज्यादा परेशान उस हस्ती को कर रही थी, जो कई सालों से भारतवासियों के दिलों पर राज कर रहा था.
13 साल पहले ‘हिट एंड रन’ मामले में बुरी तरह फंसे सुपरस्टार सलमान खान उस वक्त मुंबई में अदालत के कटघरे में खड़े होकर अपने फैसले का इंतजार कर रहे थे. वे कोर्ट परिसर में अचानक गुल हुई बिजली के कारण पसीने से तर-ब-तर थे.
जैसे ही फैसला आया, वे कटघरे में घुटने के बल बैठ गये और रोने लगे. कारण यह कि कानून ने उन्हें सुपरस्टार होने का भी फायदा नहीं दिया. चौंकानेवाली बात यह भी है कि 13 साल तक चलनेवाले इस केस में फैसला होने के तीन घंटे के अंदर उन्हें जमानत भी मिल जाती है. धीमी गति में सजा, तीव्र गति से बेल.
शशिशेखर बल, करौं, देवघर

Next Article

Exit mobile version