लॉलीपॉप देकर नेताओं ने बनाया रास्ता
प्रभात खबर के 25 अप्रैल के अंक में मुङो सरयू वर्मा जी का पत्र पढ़ कर काफी खुशी हुई. स्वार्थ में सही को गलत नहीं कहना चाहिए कि मेरा सरकारी कर्मी से वास्ता नहीं है. गलत व्यवस्था को गलत लिखा है.महंगाई भत्ता को बढ़ा कर महंगाई कैसे रुकेगी, जब तक कि कोई ठोस निर्णय नहीं […]
प्रभात खबर के 25 अप्रैल के अंक में मुङो सरयू वर्मा जी का पत्र पढ़ कर काफी खुशी हुई. स्वार्थ में सही को गलत नहीं कहना चाहिए कि मेरा सरकारी कर्मी से वास्ता नहीं है. गलत व्यवस्था को गलत लिखा है.महंगाई भत्ता को बढ़ा कर महंगाई कैसे रुकेगी, जब तक कि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जायेगा?
सरकारीकर्मियों पर बात आयी, तो नेता पर टाल गये कि उनकी आय देखिए. वे तो पहले सरकारीकर्मी का भत्ता बढ़ा कर खुद का रास्ता बना रहे हैं, क्योंकि विरोध भी तो सरकारीकर्मी ही कर सकते हैं. उनके पास ही सरकार की हर चाबी है, संगठन है.
चाहें, तो कल देश का चक्का जाम कर देंगे. झारखंड के विधायक अपना वेतन एवं भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिये हैं. उन्होंने सरकारीकर्मियों को लॉलीपॉप देकर अपना रास्ता तैयार कर लिया है.
जंग बहादुर, ई-मेल से