अशोभनीय और शर्मनाक बयान
सलमान खान को अदालत द्वारा पांच साल की सजा सुनाये जाने से पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में खड़ा हो गया है. यह सही भी है, लेकिन इस पर कुछ कलाकारों का जो बयान आया, उसे पढ़ कर बेहद अफसोस हुआ. उनका बयान अत्यंत अशोभनीय और शर्मनाक कहा जा सकता है. साथ ही, यह पढ़ कर […]
सलमान खान को अदालत द्वारा पांच साल की सजा सुनाये जाने से पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में खड़ा हो गया है. यह सही भी है, लेकिन इस पर कुछ कलाकारों का जो बयान आया, उसे पढ़ कर बेहद अफसोस हुआ. उनका बयान अत्यंत अशोभनीय और शर्मनाक कहा जा सकता है.
साथ ही, यह पढ़ कर भी आश्चर्य हुआ कि जिन्हें लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं, वे देश की गरीब जनता के प्रति इस तरह का नजरिया रखते हैं. मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य का बयान पढ़ कर देश के आम लोग मर्माहत हुए हैं. उन्होंने अपनी सारी हदें ही पार कर दी हैं.
उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि ‘कुत्ता रोड पर सोयेगा, तो कुत्ते की ही मौत मरेगा, सड़क गरीब के बाप की नहीं है.’ मैं बताना चाहता हूं कि जिनकी मौत हुई, वे सड़कों पर नहीं, बल्कि फुटपाथ पर सोये थे. फिर इसमें गलती किसकी है?
चंदन कुमार केसरी, बरही, हजारीबाग