परीक्षा में अच्छे अंक ही सबकुछ नहीं

गत दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षा मौसम चल रहा था और अब परिणाम घोषित हो चुके हैं. परिणाम घोषित होते ही कम अंक लाने वाले छात्र अवसादग्रस्त हो जाते हैं और मानसिक रूप से टूट जाते हैं. यहां तक कि कुछ छात्र इंतहाई कदम उठाने से भी नहीं हिचकते. परीक्षा में अच्छे अंक लाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 5:31 AM
गत दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षा मौसम चल रहा था और अब परिणाम घोषित हो चुके हैं. परिणाम घोषित होते ही कम अंक लाने वाले छात्र अवसादग्रस्त हो जाते हैं और मानसिक रूप से टूट जाते हैं. यहां तक कि कुछ छात्र इंतहाई कदम उठाने से भी नहीं हिचकते.
परीक्षा में अच्छे अंक लाना ही सफलता का मापदंड नहीं होता है. बहुत सारी महान हस्तियां पढ़ाई में कमजोर थीं, तो क्या उन्होंने कभी कोई अनुचित कदम उठाया? उन्होंने अपने काम से पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया.
परीक्षा में अच्छे अंक लाना एक मापदंड है, मगर उच्च विचार और अथक प्रयास से ही सफलता मिलती है. 10वीं और 12वीं परीक्षा में कम अंक लानेवाले छात्रों को अगली कक्षाओं में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. कठिन मेहनत से ही सफलता हाथ आती है, मन में कुंठा पालने से नहीं.
विजय प्रसाद, रांची

Next Article

Exit mobile version