राष्ट्रपति जी को साधुवाद
झारखंड को पहली बार देशज राज्यपाल मिला है. पड़ोसी राज्य ओड़िशा की मूल निवासी द्रोपदी मुमरू को महामहिम का पद देकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नया इतिहास भी बना दिया है. द्रोपदी मुमरू देश की पहली आदिवासी महिला हैं, जिन्हें राज्यपाल बनने का गौरव हासिल हुआ है. उम्मीद है कि नयी राज्यपाल के आने से […]
झारखंड को पहली बार देशज राज्यपाल मिला है. पड़ोसी राज्य ओड़िशा की मूल निवासी द्रोपदी मुमरू को महामहिम का पद देकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नया इतिहास भी बना दिया है. द्रोपदी मुमरू देश की पहली आदिवासी महिला हैं, जिन्हें राज्यपाल बनने का गौरव हासिल हुआ है.
उम्मीद है कि नयी राज्यपाल के आने से झारखंड में नयी बयार बहेगी. राज्य में बहुमत वाली सरकार होने की वजह से विकास का जो रोडमैप बन रहा है. राज्यपाल द्रोपदी मुमरू की उसमें महती भूमिका होगी. झारखंड के गठन के बाद से ही आम लोगों को उम्मीद थी कि यहां पर आदिवासी-मूलवासी लोगों को महत्व मिलेगा, लेकिन अब जाकर मुराद हुई है.
देर आयद दुरुस्त आयद.. अब झारखंड में सबकुछ ठीक रास्ते पर जा रहा है. आशा करते हैं कि बहुत जल्द झारखंड विकास के नये-नये प्रतिमान गढ़ेगा. इसके लिए राष्ट्रपति को साधुवाद.
प्रमोद राय, रांची