महिलाओं की हिफाजत करे सरकार

दुनिया के हर समाज में महिलाओं का सम्मान एक जननी के रूप में अधिक है. लोग आदर भाव से उन्हें सम्मानित करते हैं. वहीं, उनके विकास को लेकर भी हमारे मन में भ्रम बना हुआ है. लोगों को ऐसा लगता है कि महिलाओं का विकास हो रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि महिलाएं मानसिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 5:41 AM
दुनिया के हर समाज में महिलाओं का सम्मान एक जननी के रूप में अधिक है. लोग आदर भाव से उन्हें सम्मानित करते हैं. वहीं, उनके विकास को लेकर भी हमारे मन में भ्रम बना हुआ है.
लोगों को ऐसा लगता है कि महिलाओं का विकास हो रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि महिलाएं मानसिक उत्पीड़न के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं. हर समाज और स्थान में महिलाओं को भेद-भाव के नजरिये से देखा जाता है. इन्हें अपमानित किया जाता है.
दुष्कर्म और छीना-झपटी आदि मामलों का शिकार बनाया जाता है. महिला होने के नाम पर सामाजिक तौर पर प्रताड़ित हो रही हैं, वो अलग से. इन सबके बावजूद महिलाएं अपने कामों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. सुविधा नहीं मिलने से उनकी राहों में अनेक बाधाएं हैं. अत: सरकार से आग्रह है कि महिला सम्मान के लिए कारगर कदम उठाये.
मो इमरान अंसारी, रांची

Next Article

Exit mobile version