सरकार से बड़े बदलाव की उम्मीद

मोदी सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने ला रही है. पूर्व की यूपीए सरकार से तुलना करें, तो मोदी सरकार एक साल का कार्यकाल कुछ मायनों मं बेहतर लगता है, लेकिन कई पैमाने पर सरकार का रिकॉर्ड निराशाजनक है. किसी भी सरकार के एक साल के कार्यकाल में व्यापक बदलाव की उम्मीद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 5:06 AM
मोदी सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने ला रही है. पूर्व की यूपीए सरकार से तुलना करें, तो मोदी सरकार एक साल का कार्यकाल कुछ मायनों मं बेहतर लगता है, लेकिन कई पैमाने पर सरकार का रिकॉर्ड निराशाजनक है. किसी भी सरकार के एक साल के कार्यकाल में व्यापक बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि आर्थिक सामाजिक और संस्थागत बदलाव में समय लगता है.
जैसी उम्मीद गरीब जनता कर रही थी, वैसा कुछ व्यापक बदलाव नहीं दिख रहा है. मोदी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई ठोस पहल नहीं की है, उल्टे शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में कटौती की गयी. प्राथमिक सकूलों में कार्यरत पारा शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इसमें भी कुछ फायदा नहीं दिखायी दे रहा है.
कोमल, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version