अच्छे दिन आना तो अभी बाकी है
आगामी 26 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो जायेगा. किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए एक वर्ष पर्याप्त नहीं होता, परंतु एक वर्ष में सरकार की दशा-दिशा का पता तो चल ही जाता है. 2014-15 में विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है. कोयला उत्पादन 2014-15 में 8.2 […]
आगामी 26 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो जायेगा. किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए एक वर्ष पर्याप्त नहीं होता, परंतु एक वर्ष में सरकार की दशा-दिशा का पता तो चल ही जाता है. 2014-15 में विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है.
कोयला उत्पादन 2014-15 में 8.2 फीसदी बढ़ा. मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान कई अभियान आरंभ हुए तथा कई योजनाओं की शुरु आत हुई, जिसे प्रधानमंत्री मोदी अपनी सफलता के रूप में गिना सकते हैं.
इस एक साल में मोदी सरकार अपनी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के अनुसार काम करने को आगे बढ़ी तो सही, लेकिन उसमें उसे कुछ खास सफलता नहीं मिली. इन सबके बीच समाज के कुछ को लगता है कि अच्छे दिन आ गये, लेकिन अच्छे दिन एक सपने से कम नहीं. अभी तो इसे आना ही बाकी है.
आकाश गुप्ता, रांची