स्वच्छ जल पाना सबका अधिकार

जीवन और स्वास्थ्य के लिए पानी आवश्यक है. यह न केवल हमारी दैनिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि साफ पानी कई जलजनित बीमारियों को भी रोकता है. भारत में दस्त, पेचिश, हैजा जैसी बीमारियों का ग्राफ अन्य देशों के मुकाबले काफी अधिक है. जलजनित बीमारियों से रोजाना 1600 से ज्यादा लोग काल कवलित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:27 AM
जीवन और स्वास्थ्य के लिए पानी आवश्यक है. यह न केवल हमारी दैनिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि साफ पानी कई जलजनित बीमारियों को भी रोकता है. भारत में दस्त, पेचिश, हैजा जैसी बीमारियों का ग्राफ अन्य देशों के मुकाबले काफी अधिक है.
जलजनित बीमारियों से रोजाना 1600 से ज्यादा लोग काल कवलित हो जाते हैं. उनमें छोटे बच्चों की संख्या अधिक है. अगर लोगों के पास स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो, तो इसे रोका जा सकता है. संविधान के अनुच्छेद-21 के अंतर्गत पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया है.
इसका अर्थ यह कि देश के हर व्यक्ति को सस्ती दरों पर पर्याप्त मात्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसकी जिम्मेदारी हमारी सरकारों की है. यह उस पर निर्भर करता है कि वे जनसुविधाओं को कैसे उपलब्ध कराती है.
समीउर्रहमान, रांची

Next Article

Exit mobile version