181 नंबर सरकार का सराहनीय कदम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भ्रष्टाचारमुक्त झारखंड व भयमुक्त प्रशासन का संकल्प दोहराया है और यह सरकार की पहली प्राथमिकता थी. इसी की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने जनहित में 181 नंबर जारी किया है. यदि कोई भी सरकारी सेवक रिश्वत मांगता है या किसी योजना में गड़बड़ी हे, तो उपरोक्त नंबर पर डायल […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भ्रष्टाचारमुक्त झारखंड व भयमुक्त प्रशासन का संकल्प दोहराया है और यह सरकार की पहली प्राथमिकता थी. इसी की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने जनहित में 181 नंबर जारी किया है.
यदि कोई भी सरकारी सेवक रिश्वत मांगता है या किसी योजना में गड़बड़ी हे, तो उपरोक्त नंबर पर डायल करने पर शिकायतकर्ता की शिकायत जन संवाद केंद्र में दर्ज हो जायेगी. इसके साथ ही सरकारी सेवक पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. रघुवर सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया यह कदम निस्संदेह सराहनीय है.
वास्तव में अगर यह नंबर चल पड़ा, तो यकीन मानिए झारखंड जैसे राज्य में विकास की एक नयी किरण फूटेगी. चूंकि विकास और भ्रष्टाचार के बीच छत्तीस का आंकड़ा है इसलिए भ्रष्टाचार हर सूरत में समाप्त होना चाहिए.
देवेंद्र कुमार वर्मा, होसिर, बोकारो