2015 का विश्व कप भी जीतेगा भारत
वर्तमान टीम इंडिया का प्रदर्शन देखते हुए एक बार फिर हम 2011 की तरह कह सकते हैं कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से होनेवाले विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन भारत होगा. यह परचम टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में लहरायेगा. भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों […]
वर्तमान टीम इंडिया का प्रदर्शन देखते हुए एक बार फिर हम 2011 की तरह कह सकते हैं कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से होनेवाले विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन भारत होगा. यह परचम टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में लहरायेगा.
भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्रम में इस बार इतनी मजबूत है कि इस टीम के आगे कोई टिक नहीं सकता है, लेकिन जरूरत है कि भारतीय टीम आनेवाले समय में विवादों से बची रहे और उसका पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ खेल पर ही हो. भारतीय टीम की आंधी में दुनियाभर में क्रिकेट खेलनेवाली सारी टीमें उड़ जायेंगी. और इस तरह महेंद्र सिंह धौनी एक कीर्तिमान स्थापित कर अपनी छाप छोड़ जायेंगे, जो विश्व क्रिकेट के इतिहास के पन्नों स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा.
किशन अग्रवाल, रातू रोड, रांची