संपादक पर हमला लोकतंत्र पर खतरा

यह बड़े दुख का समाचार है कि जमशेदपुर के स्थानीय संपादक के ऊपर पिछले हफ्ते शाम के समय कार्यालय जाने के क्र म में जानलेवा हमला हुआ है. आज देश में पत्रकारिता ही है, जो सरकार और समाज को जगाने का कार्य कर रही है. रंजीत प्रसाद सिंह प्रभात खबर, जमशेदपुर के युवा और यशस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 4:01 AM

यह बड़े दुख का समाचार है कि जमशेदपुर के स्थानीय संपादक के ऊपर पिछले हफ्ते शाम के समय कार्यालय जाने के क्र में जानलेवा हमला हुआ है. आज देश में पत्रकारिता ही है, जो सरकार और समाज को जगाने का कार्य कर रही है.

रंजीत प्रसाद सिंह प्रभात खबर, जमशेदपुर के युवा और यशस्वी पत्रकार हैं. वे इतनी कम उम्र में इस दायित्व को निर्भीकतापूर्वक संभालने वाले पत्रकारों में विरले हैं. बहुत कम दिनों में प्रभात खबर के जमशेदपुर संस्करण को लोकप्रिय बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी है.

इस घटना से बौद्धिक समाज आहत और लोकतंत्र कमजोर हुआ है. इस घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये, कम होगी. शुक्र है कि स्थानीय वरीय पुलिस अधीक्षक ने तफ्तीश शुरू कर दी है. आशा है कि शीघ्र ही दोषियों को दंड और रंजीत जी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

डॉ अरुण सज्जन, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version