हमारे देश में आज भी लाखों-करोड़ों लोग शिक्षा से वंचित हैं. देश में हर वर्ष अरबों रुपये शिक्षा पर व्यय किये जाते हैं. लेकिन सभी लोगों को प्राथमिक शिक्षा भी नहीं मिल पाती. यह जान कर दुख होता है.
जब हम जानते हैं कि आज भी देश की एक चौथाई आबादी अंगूठाटेक है. इस पर भी सरकार जिस तरीके से शिक्षा पर काम कर रही है, उससे लोगों को ढंग की शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है. आज सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
लेकिन सरकार की नीति में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है. सरकार की कमजोरी है कि वह न अपने स्कूलों में सुधार कर पा रही है और न ही निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने में सक्षम है. निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं. सब कुछ जानते बूझते हुए भी सरकार चुप है. आखिर इस तरह प्रारंभिक शिक्षा में कैसे सुधार होगा?
सुजीत कुमार मांझी, मुरहू, रांची