गुजरात में इसलामी धर्मस्थल भी अनेक
गुजरात को आम तौर पर लोग मंदिरों के लिए जानते हैं, पर वहां इसलामी धर्मस्थल भी कम नहीं हैं. सौराष्ट्र के जिला गीर सोमनाथ में प्रभास पाटन नामक स्थान है. बेरावल से त्रिवेणी संगम से उत्तर तक का क्षेत्र प्रभास कहलाता है. यहां भल्क तीर्थ से श्री सोमनाथ द्वार के बीच मुसलमानों के कई पवित्र, […]
गुजरात को आम तौर पर लोग मंदिरों के लिए जानते हैं, पर वहां इसलामी धर्मस्थल भी कम नहीं हैं. सौराष्ट्र के जिला गीर सोमनाथ में प्रभास पाटन नामक स्थान है. बेरावल से त्रिवेणी संगम से उत्तर तक का क्षेत्र प्रभास कहलाता है. यहां भल्क तीर्थ से श्री सोमनाथ द्वार के बीच मुसलमानों के कई पवित्र, भव्य और आकर्षक तीर्थ स्थल हैं.
इस बार के श्री सोमनाथ प्रभास पाटन क्षेत्र में प्रवास के दौरान मैंने इन पवित्र स्थलों के दर्शन किये. वास्तव में यह हाजी मांगरोल शाह की दरगाह है, जो हाजी जी के नाम से प्रसिद्ध है. इस पवित्र स्थल पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. हिजरी वर्ष 688 का फारसी भाषा में शिलालेख लगा है. इसी के निकट मादूपुरी है. जाफर-मुजाफर बेरावल और प्रभास पाटन नगर के बीच यह दरगाह स्थित है. प्रभास पाटन गांव में बाजार मस्जिद और हाई स्कूल के पास काजी मस्जिद भी है.
स्वामी गोपाल आनंद, रजरप्पा पीठ