सड़कों पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

रामगढ़ के मुख्य मार्ग एनएच-33 पर यातायात व्यवस्था का जाम होना आम है. हालांकि, किसी अनहोनी को टालने के लिए यहां पर तीन-चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले को क्या दंड दिया जाना चाहिए. इस मार्ग पर आये दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:37 AM

रामगढ़ के मुख्य मार्ग एनएच-33 पर यातायात व्यवस्था का जाम होना आम है. हालांकि, किसी अनहोनी को टालने के लिए यहां पर तीन-चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि यातायात नियमों की अवहेलना करनेवाले को क्या दंड दिया जाना चाहिए.

इस मार्ग पर आये दिन होनेवाली दुर्घटनाओं से बाइक सवार या अन्य वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं. उनके द्वारा दुर्घटनाओं के बावजूद यातायात नियमों की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. बाइकर्स अक्सर बिना हेलमेट के ही सफर करते नजर आते हैं.

फिर भी इस मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी कार्रवाई की जहमत भी नहीं उठाते. दुख तो तब होता है, जब कोई व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

विनीता तिवारी, रामगढ़ कैंट, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version