profilePicture

चयन समिति का सराहनीय फैसला

जिंबाब्वे दौरे के लिए जहां सबकी निगाहें कप्तान के रूप में सुरेश रैना और रोहित शर्मा पर टिकी थीं, वहीं बीसीसीआइ की राष्ट्रीय चयन समिति ने कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणो के साथ एक संयुक्त युवा टीम का चयन कर युवा खेल प्रेमियों के बीच सकारात्मक संदेश प्रेषित किया है. बांग्लादेश दौरे में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 5:37 AM
जिंबाब्वे दौरे के लिए जहां सबकी निगाहें कप्तान के रूप में सुरेश रैना और रोहित शर्मा पर टिकी थीं, वहीं बीसीसीआइ की राष्ट्रीय चयन समिति ने कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणो के साथ एक संयुक्त युवा टीम का चयन कर युवा खेल प्रेमियों के बीच सकारात्मक संदेश प्रेषित किया है.
बांग्लादेश दौरे में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी, किंतु शायद उस वक्त पाकिस्तान की बांग्लादेश में करारी हार के कारण भारत ने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के ग्रुप को ही बांग्लादेश दौरे पर भेजा.
अब इसे थकावट कहें या बांग्लादेश में मिली करारी हार का नतीजा, जिंबाब्वे दौरे काफी समय से टीम में आने का इंतजार कर रहे युवा क्रिकेटरों खास कर संदीप शर्मा, मनोज तिवारी, मनीष पांडेय, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, अंबाती रायडू जैसे युवाओं के लिए दरवाजे खोल दिये हैं. यह चयन समिति का सराहनीय फैसला है.
कुमारी श्वेता, बालूमाथ

Next Article

Exit mobile version