14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स में भारत की अहम भूमिका

कुलदीप कुमार वरिष्ठ पत्रकार ब्रिक्स समूह के 2009 में हुए पहले शिखर सम्मेलन से अब तक विश्व की भू-राजनीतिक स्थिति में काफी बदलाव आ चुका है और अनेक देशों की आर्थिक स्थिति भी काफी बदल गयी है. रूस, जिसे ब्रिक्स और जी-8 समूह के बीच सेतु माना जाता था, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के […]

कुलदीप कुमार

वरिष्ठ पत्रकार

ब्रिक्स समूह के 2009 में हुए पहले शिखर सम्मेलन से अब तक विश्व की भू-राजनीतिक स्थिति में काफी बदलाव आ चुका है और अनेक देशों की आर्थिक स्थिति भी काफी बदल गयी है.

रूस, जिसे ब्रिक्स और जी-8 समूह के बीच सेतु माना जाता था, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के कारण जी-8 से बाहर किया जा चुका है. इन दिनों कुछ टिप्पणीकार कह रहे हैं कि ब्रिक्स में केवल चीन और भारत ही ऐसे देश हैं, जो उसके आर्थिक एजेंडे को आगे ले जा सकते हैं, क्योंकि उन्हीं की अर्थव्यवस्थाएं विकास कर रही हैं.

भारत के प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन के अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होनेवाली द्विपक्षीय बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चीन द्वारा इस्तेमाल किये गये वीटो का मुद्दा उठायेंगे.

यह इस बात का उदाहरण है कि ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच कोई साझा राजनीतिक समझ बनना मुश्किल है. यूं भी आर्थिक और राजनीतिक मजबूरियों के चलते रूस और चीन एक-दूसरे के काफी नजदीक आ रहे हैं. लेकिन इस समय ब्रिक्स का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि चीन ने एक सौ अरब डॉलर की आरंभिक धनराशि से एशियन इन्फ्रास्ट्रर एंड इनवेस्टमेंट बैंक शुरू कर दिया है, जिसमें चीन, भारत और रूस सबसे बड़े शेयरधारक हैं.

जापान को छोड़ कर अमेरिका के लगभग सभी मित्र देश इसके सदस्य बन रहे हैं. अमेरिका इससे खुश नहीं है, लेकिन जो देश विश्व बैंक और आइएमफ की जकड़न से मुक्त होना चाहते हैं, वे पिछले शिखर सम्मेलन में प्रस्तावित और स्वीकृत ब्रिक्स बैंक में और अब चीन द्वारा शुरू किये गये इस बैंक में बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं.

ग्रीस का आर्थिक संकट और उसमें इन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की भूमिका भी उन्हें इसके लिए प्रेरित कर रही है. इस दृष्टि से अगले सप्ताह होने जा रहा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है.

ब्रिक्स बैंक का प्रमुख एक भारतीय को बनाया गया है, जो इस शिखर सम्मेलन के अवसर पर अपना कार्यभार संभाल लेंगे. केवी कामथ भारत के सबसे बड़े निजी बैंक आइसीआइसीआइ बैंक के अध्यक्ष हैं और अपने क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञ माने जाते हैं.

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जब ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी, उस समय वह अंतरराष्ट्रीय राजनय के मामले में नौसिखिये थे. रूस इस समय अमेरिका और यूरोप से अलग-थलग है और आर्थिक प्रतिबंधों एवं तेल एवं गैस की कीमतों में गिरावट के कारण परेशानी में है.

अब उसकी दिलचस्पी ब्रिक्स को पश्चिमविरोधी गंठबंधन में तब्दील करने में हो सकती है. उधर, चीन की दिलचस्पी वैकल्पिक वित्तीय संस्थाओं के निर्माण में है, ताकि अमेरिकी वर्चस्व वाले विश्व बैंक और आइएमएफ को टक्कर दी जा सके.

ऐसे में भारत का राष्ट्रीय हित इसी में है कि ब्रिक्स को पश्चिमी देशों की गिरफ्त को कम करने के लिए एक कारगर समूह के तौर पर विकसित करने के साथ ही उसे पश्चिमी देशों के साथ टकराव के रास्ते पर बढ़ने से रोका जाये. इसके लिए बहुत कौशलपूर्ण कूटनीति की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें