बुनियादी समस्याओं को हल करें पीएम
केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है. लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं की शुरुआत भी की है. इन्हीं योजनाओं में स्मार्ट सिटी के निर्माण की योजना भी शामिल है. इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है. विडंबना ही […]
केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है. लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं की शुरुआत भी की है. इन्हीं योजनाओं में स्मार्ट सिटी के निर्माण की योजना भी शामिल है. इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है.
विडंबना ही है कि कृषि प्रधान देश में स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए जमीन कहां से आयेगी? आज किसानों की स्थिति दयनीय है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. भारतीय रेलवे और प्रशासनिक व्यवस्था खास्ताहाल है. पहले इनमें सुधार के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है. स्मार्ट सिटी कुछेक लोगों को आवास और रोजगार उपलब्ध करायेगी, लेकिन कृषिगत विकास पूरे देश को भोजन उपलब्ध करायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देना होगा.
चितरंजन कुमार, ई-मेल से