उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री आजम खां ने बीते दिनों कहा, ‘देश में गो हत्या तभी रुकेगी, जब गोमांस का निर्यात भारत से पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इसके साथ ही फाइव स्टार होटलों में भी इसके परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.’
आजादी के पूर्व अंगरेज, मुसलमान और ईसाई गोमांस का भक्षण किया करते थे. इसके बाद भी मुसलिम और ईसाई इसका सेवन करते रहे. फिर भी भारतीय गायें व गोवंश गांवों के हर घर में अच्छी-खासी संख्या में थे. 1957 के बाद देश के सारे गोसदन सूने हो गये. आजादी के पूर्व देश में कुल 36 स्लाउटर हाउस थे. आज देश में 37 सौ स्लाउटर हाउस हैं. गोमांस को खाद्य पदार्थ मान कर खाद्य प्रसंस्करण में शामिल किया गया है. आज जरूरत इस बात की है कि सरकार गोहत्या पर दोहरी नीति अख्तियार करना बंद करे.
गोपाल आंनद, रजरप्पा