रेलवे में सुविधाओं पर भी ध्यान दें प्रभु!

यदि आपको गरमी के दिनों में शताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता जाना हो, तो अपने साथ पानी की दो-चार बोतलें भी साथ ले जाना न भूलें. इसका कारण यह है कि यदि आपने एक बोतल के अलावा दूसरे बोतल की मांग की, तो आपको पहले बोतल से दोगुना दाम चुकाना होगा. हमें यह समझ में नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 11:00 PM

यदि आपको गरमी के दिनों में शताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता जाना हो, तो अपने साथ पानी की दो-चार बोतलें भी साथ ले जाना न भूलें. इसका कारण यह है कि यदि आपने एक बोतल के अलावा दूसरे बोतल की मांग की, तो आपको पहले बोतल से दोगुना दाम चुकाना होगा.

हमें यह समझ में नहीं आता कि रेलवे क्या सिर्फ रेल किराया और वस्तुओं के दाम बढ़ाने में ही दिलचस्पी रखता है? क्या सत्तासीन पार्टी चुनाव के समय किये गये वादों को भूल गयी?

रेलवे स्टेशनों और चलती रेलगाड़ियों में आज भी सुविधाएं नगण्य हैं. यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज दुनिया 21वीं सदी में जी रही है, लेकिन रेलवे में 19वीं सदी जैसी भी सुविधाएं नहीं हैं. अकेले शताब्दी एक्सप्रेस की बात नहीं है. साधारण रेलगाड़ियों में भी स्थिति काफी बदतर है. रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना होगा.

किशन अग्रवाल, रांची

Next Article

Exit mobile version