जनता को सिर्फ आश्वासन ही नसीब
झारखंड में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नाम पर भाजपा की सरकार बन गयी. पार्टी को सबका साथ तो मिल गया, लेकिन सबका विकास अभी कोसों दूर है. चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले नेता अब आश्वासन देते नजर आ रहे हैं. दो साल में बिजली 24 घंटे मिलेगी.. इसी साल स्थानीयता परिभाषित कर दी […]
झारखंड में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नाम पर भाजपा की सरकार बन गयी. पार्टी को सबका साथ तो मिल गया, लेकिन सबका विकास अभी कोसों दूर है. चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले नेता अब आश्वासन देते नजर आ रहे हैं.
दो साल में बिजली 24 घंटे मिलेगी.. इसी साल स्थानीयता परिभाषित कर दी जायेगी.. शिक्षक नियुक्ति की जायेगी आदि आश्वासन ही जनता को नसीब हुए हैं.
जिन मुद्दों को लेकर जनता ने वोट दिया है, सरकार उन्हें ध्यान में रख कर काम करने के बजाय सिर्फ घोषणाएं कर रही है. धरातल पर कहीं कोई काम दिख नहीं रहा है. केवल अखबार में ही नेताओं के विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो देखने को मिलते हैं. चुनाव जीतने के पहले नेता चौक-चौराहों पर लोगों की समस्या सुनते अक्सर दिखाई पड़ जाते थे, लेकिन अब उनकी फोटो ही देखने को मिलती है.
प्रताप कुमार तिवारी, सारठ, देवघर