17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास माफ नहीं करेगा इनकी चुप्पी

इतिहास में दृष्टिहीन, राष्ट्र को बरबाद करनेवाले, संवाद–हीन, मान–अपमान से ऊपर, न्याय–व्यवस्था, धर्म–पालन, प्रजा–पालन से दूर, केवल राजगद्दी के भक्त, अधर्मियों के संरक्षक एक राजा हुए, नाम था–धृतराष्ट्र! आज उपरोक्त गुणों से कमोबेश युक्त हमारे प्रधानमंत्री हैं, इतिहास दुहराने के लिए तत्पर! इन्हें सब दिखायी देता है – घोटालों पर घोटाले, कोयले की चोरी की […]

इतिहास में दृष्टिहीन, राष्ट्र को बरबाद करनेवाले, संवादहीन, मानअपमान से ऊपर, न्यायव्यवस्था, धर्मपालन, प्रजापालन से दूर, केवल राजगद्दी के भक्त, अधर्मियों के संरक्षक एक राजा हुए, नाम थाधृतराष्ट्र!

आज उपरोक्त गुणों से कमोबेश युक्त हमारे प्रधानमंत्री हैं, इतिहास दुहराने के लिए तत्पर! इन्हें सब दिखायी देता हैघोटालों पर घोटाले, कोयले की चोरी की फाइल की चोरी, न्याय व्यवस्था को बदल कर अन्यायियों को बचाने की हिमाकत, देश के सम्मानित पद को अपमानित करनेवाले के समक्ष नतमस्तक रहने की गलती. उन्होंने युवा तुर्क के फरमान के समक्ष देश के गरिमामय पद और देश दोनों के सम्मान को ही आहत किया है.

केवल कुरसी के लिए मौन स्वीकृति के रूप में स्वयं को सम्मिलित किया, जिसके लिए इतिहास, काल और जनता ने किसी को कभी क्षमा किया है, करेगी.

अतुल आनंद, रामगढ़ कैंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें