अभिनेता आमिर खान के नेक इरादे

चार जुलाई के प्रभात खबर में अनुप्रिया अनंत को दिये साक्षात्कार में अभिनेता आमिर खान ने नेक इरादे अभिव्यक्त किये हैं. आमिर खान लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ ही सामाजिक कल्याण से भी जुड़े हैं. ‘सत्यमेव जयते’ भारतीय दर्शन का सूत्र वाक्य है. इसके तहत समाज से जुड़ी समस्याओं को चित्रित कर आमिर खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 12:34 AM
चार जुलाई के प्रभात खबर में अनुप्रिया अनंत को दिये साक्षात्कार में अभिनेता आमिर खान ने नेक इरादे अभिव्यक्त किये हैं. आमिर खान लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ ही सामाजिक कल्याण से भी जुड़े हैं.
‘सत्यमेव जयते’ भारतीय दर्शन का सूत्र वाक्य है. इसके तहत समाज से जुड़ी समस्याओं को चित्रित कर आमिर खान ने काफी शोहरत पायी है. मौलाना आजाद और महाभारत पर फिल्म बनाने का इनका इरादा काफी नेक और प्रशंसनीय है. मौलाना आजाद महात्मा गांधी के सहयोगी और सत्य-अहिंसा के समर्थक स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं.
कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया है, जिसके वे हकदार थे. आमिर ने महाभारत का भी अध्ययन किया है. इस कालजयी रचना का सार ही सत्यमेव जयते, यतो धर्म: ततो जय: है. आमिर की अध्ययनशीलता उनके व्यक्तित्व को निखारती है.
भगवान ठाकुर, तेनुघाट

Next Article

Exit mobile version