सबको समान अवसर दे राज्य सरकार
शिक्षक नियुक्ति मामले में द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस नियुक्ति में कई संशोधन किये गये हैं. इसमें उम्र सीमा में छूट व महिला आरक्षण का प्रावधान प्रमुख हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में रिक्तियों में भी वृद्धि की गयी है, जिसमें दिसंबर, 2014 तक रिक्त हुए पद शामिल हैं. ये सभी संशोधन अभ्यर्थियों […]
शिक्षक नियुक्ति मामले में द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस नियुक्ति में कई संशोधन किये गये हैं. इसमें उम्र सीमा में छूट व महिला आरक्षण का प्रावधान प्रमुख हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में रिक्तियों में भी वृद्धि की गयी है, जिसमें दिसंबर, 2014 तक रिक्त हुए पद शामिल हैं.
ये सभी संशोधन अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी व राहत देनेवाले हैं. इस नियुक्ति में जैक में तकनीकी कारणों से लंबित टेट परीक्षाफल की आस में बैठे हजारों अभ्यर्थियों की अनदेखी की गयी है.
माननीय हाइकोर्ट के संज्ञान के बावजूद जैक व राज्य सरकार इस मसले पर मौन हैं. आज जब सरकार इस नियुक्ति में संशोधन कर सबको असमान अवसर की बात कर रही है, तो मामूली तकनीकी कारणों से लंबित टेट के परीक्षाफल पर मौन क्यों? सरकार से आग्रह है कि इसका सार्थक हल निकाल कर सफल अभ्यर्थियों को मौका दे.
देवाशीष कुंभकार, आदारडीह, सरायकेला-खरसावां